Posts

Showing posts from August, 2011

Zindagi Na Milegi Dobara

इक बात होंटों तक है जो आई नहीं बस आँखों से है झांकती तुमसे कभी, मुझसे कभी कुछ लफ्ज़ हैं वो मांगती जिनको पहनके होंटों तक आ जाए वो आवाज़ की बाहों में बाहें डालके इठलाये वो लेकिन जो यह इक बात है अहसास ही अहसास है खुशबू सी है जैसे हवा में तैरती खुशबू जो बे-आवाज़ है जिसका पता तुमको भी है जिसकी खबर मुझको भी है दुनिया से भी छुपता नहीं यह जाने कैसे राज़ है | पिघले नीलम सा बहता हुआ ये समां नीली नीली सी खामोशियाँ न कहीं है ज़मीन न कहीं आसमान सरसराती हुई टहनियां, पत्तियां कह रही हैं की बस एक तुम ही हो यहाँ सिर्फ मैं हूँ मेरी सांसें हैं और मेरी धडकनें ऐसी गहराइयाँ ऐसी तन्हैयाँ और मैं सिर्फ मैं अपने होने पे मुझको यकीन आ गया | जब जब दर्द के बादल छाए जब घूम के साया लहराए जब आंसू पलकों तक आये जब यह तनहा दिल घबराये हमने दिल को समझाया... दिल आखिर तू क्यूँ रोता है दुनिया में युही होता है यह जो गहरे सन्नाटे हैं वक़्त ने सबको ही बांटे हैं थोडा गम है सबका किस्सा थोड़ी धूप है सबका हिस्सा आँख तेरी बेकार ही नाम है हर पल एक नया मौसम है क्यों तू ऐसे पल खोता है दिल आखिर तू क्यूँ रोता है | दिलों में तुम अपनी बेताबिय...